Text selection Lock by Hindi Blog Tips

मंगलवार, 10 जुलाई 2007

लेबर चौक

शहर की इसी ख़ास जगह पर
लगता है रोज़ मजदूर बाज़ार
मेहनती लोगों की दुकान
सजती है रोज़
बेंचे जाते हैं लोग
मजदूरी के लिये
दाम लगते हैं
मोल भाव होता है
आदमी का ख़ून पसीना
और मेहनत
सब कुछ नीलाम होता है
सीमेंट के शहरी जंगल को
और भी चिकना करने के लिये
आदमी को आदमी ख़रीदता है
बेजान इमारत के लिये